Chhattisgarhछत्तीसगढ

आदिवासी नेत्री श्रीमती विद्या सिदार ने दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से की भेंट

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती सक्ती जिले सहित पूरे जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज की सशक्त आवाज बन चुकी एक छोटे से गांव की रहने वाली मूलनिवासी समाज की बेटी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू से भेंट- मुलाकात की है।‌

महामहिम राष्ट्रपति से भेंट-मुलाकात पश्चात दिल्ली से लौटने के बाद बातचीत में बताया कि देश के सबसे बड़े संवैधानिक चेहरे महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से प्रत्यक्ष तौर पर बातचीत करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रपति जी से हुई यह भेंट अत्यंत ऊर्जा दायी होने के साथ प्रेरणादाई भी हैं। उनकी बातें मुझे जीवनभर अपने समाज की बेहतरी के कार्य करने की प्रेरणा देती रहेगी।

महामहिम ने इस दौरान सरकार द्वारा जनजातीय समाज के उत्थान व विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जनजातीय गौरव दिवस, धरती आबा, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आदिवासी कर्मयोगी कार्यक्रम, पीएम जन-मन आदि के जमीनी क्रियान्वयन के संबंध में जाना तथा जनता के हित में चलाई जा रही इन योजनाओं से जनसाधारण के जमीनी जुड़ाव में सहभागिता बढ़ाने की अपील किया वहीं श्रीमती विद्या सिदार ने भी महामहिम के समक्ष क्षेत्रीय विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी।

महामहिम ने कहा कि देश में जनजातीय समाज का बहुत ही समृद्ध व गौरवशाली इतिहास रहा है। इतना ही नहीं महामहिम से भेंट मुलाकात के वक्त पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा पहनी श्रीमती विद्या सिदार की उन्होंने सराहना भी की और देश में आदिवासी संस्कृति व मूल्यों को सहेजे रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।