शातिर तरीके से ट्रेलर की चोरी, कुसमुंडा थाने में शिकायत
कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती निवासी प्रकाश तिवारी की 18 चक्का ट्रेलर की बीते दिन चोरी कर ली गई । ट्रेलर मालिक प्रकाश तिवारी ने बताया कि ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 2771 जिसके ट्राले का रंग हरे रंग का है,जिसे 19 सितंबर को ट्रेलर चालक दिलीप कुमार कुशवाहा कुसमुंडा खदान बैरियर के समीप पाण्डेय रोड लाइन्स कैम्प के सामने खड़ी कर छुट्टी पर चला गया। प्रकाश तिवारी के द्वारा गाड़ी की देखरेख की जा रही थी । 21 सितंबर को सुबह जब वह मौके पर गाड़ी देखने गया तो ट्रेलर गायब मिला। आसपास पता करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर प्रकाश तिवारी ने चोरी की रिपोर्ट कुसमुंडा थाना में दर्ज कराया,श्री तिवारी ने बताया की वाहन में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ था जिसे चोरों ने कुछ दूर जाने पर निकाल कर फेंक दिया। निश्चित रूप से वाहन चोर काफी शातिर है जिन्हें वाहन से जुड़ी काफी जानकारियां मालूम है। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस द्वारा ट्रेलर की पतासाजी जी की जा रही है। साथ ही वाहन मालिक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल नंबर (9827493205) प्रकाशित कर ट्रेलर के कही भी देखे जाने पर कॉल कर संपर्क करने की अपील की जा रही है।