Bilaspur NewsChhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : स्पंज आयरन फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, 40 फीट ऊंचाई से गिरा क्रेन ऑपरेटर; मौके पर मौत

बिलासपुर : बिलासपुर के मंगल स्पंज आयरन फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान 40 फीट ऊंचाई से क्रेन ऑपरेटर नीचे गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से अन्य फैक्ट्री कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. ठेकेदार से 1 लाख रुपए मुआवजा राशि के बाद परिजन शव को लेकर वापस लौटे.

November 2025 Bank Holidays : RBI की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

जानकारी के मुतबिक, बताया जा रहा है कि बिल्हा मैंसबोड़ निवासी मिथलेश यादव, बिल्हा के मंगल स्पंज आयरन में क्रेन चलाता था. फैक्ट्री के सड़े टूटे जाली से 40 फीट नीचे गिर गए, जिससे उसे गंभीर चोट आई. फैक्ट्री के लोग कार से उसे इलाज के लिए नेहरू नगर स्थित एक निजी हास्पिटल में लेकर गए, वहां से सिम्स रेफर कर दिया गया. सिम्स में डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का एक बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती है.

Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में मारी एंट्री

फैक्ट्री में परिजनों का हंगामा

फैक्ट्री में परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा राशि की मांग करते हुए हंगामा मचाने लगे और शव ले जाने से इनकार कर दिया. फैक्ट्री की ओर से 1 लाख रुपए नकद और अन्य राशि चेक के माध्यम से देने का आश्वासन देने पर परिजन शव अपने लेकर गांव गए. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.