Automobile

Toyota और Seltos की बत्ती बुझाने Hondai ने लांच की नई Creta अब फीचर्स से मचेगा गली-गली शोर कीमत भी मात्र इतनी?

Toyota और Seltos की बत्ती बुझाने Hondai ने लांच की नई Creta अब फीचर्स से मचेगा गली-गली शोर कीमत भी मात्र इतनी? फेसलिफ्ट इंडिया में लॉन्च हो गया है। हुंडई कंपनी ने इस गाड़ी में नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, नए फीचर और ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लांच कि है। और अब नई क्रेटा गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो गया है आपको बता दें कि अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के लिए चाहते हैं तो इसके लिए शोरूम कीमत 11 लख रुपए रखा गया है।



हुंडई ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार मैं ग्राहकों को दुखी नहीं होने देगी क्योंकि इसमें कुल सात कलर का ऑप्शन दिया गया है यानी एक से बढ़कर एक धांसू लुक और किलर कलर में आपको यह गाड़ी मिल जाएगी.

New Hyundai Creta total 7 color options

नई हुंडई क्रेटा कुल 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 6 मोनोटोन और एक ड्यूल-टोन कलर शेड है। डेनिम ब्लू, नाइट ब्लैक और टायफून सिल्वर कलर शेड इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में मिलते थे जो अब उपलब्ध नहीं है।

Also read this:-Anganwadi Bharti 2024: बिना परीक्षा आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी के इन पदों पर होगी सीधी भर्ती यहाँ जाने आवेदन की अंतिम तिथि 

New Hyundai Creta Engine

हुंडई ने अपने नई क्रेटा कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जिसमें (115ps/144nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116ps/250nm) दी है । वही हुंडई कंपनी ने अपने क्रेटा कार में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दिया है, साथ ही कम्पनी ने डीजल इंजन मे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है ।

New Hyundai Creta Gearbox

प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वालीं इंजन पहले आई थी लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। कंपनी के माने तो अब नई क्रेटा में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160पीएस/253एनएम) के साथ यह गाड़ी लांच किया गया है जिसके साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है।

New Hyundai Creta features and safety

नई हुंडई क्रेटा में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ वही इस गाड़ी में मिले जाएगी।

New Hyundai Creta safety features

हुंडई क्रेटा में अब आपको कल 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (esc), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (tpms), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी इस गाड़ी में दिया गया है । इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी देखने को मिलेगी , और यह लैन कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी अन्य फीचर भी जोड़ा गया है।

New Hyundai Creta Price and Comparison

अगर आप हुंडई की क्रेटा गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यह गाड़ी आपको एक्स शोरूम की कीमत 11 लाख से शुरू होती है वही यह गाड़ी 20 लाख तक जाती है अगर आप लेने का मन बना रहे हैं तो आप अपने नजदीकी शोरूम में अवश्य संपर्क करें और आपको बता दें कि प्रत्येक राज्य और शहर में थोड़ा बहुत दम में बदलाव हो सकता है इसलिए डीलरशिप से अवश्य संपर्क करें।

Also read this:-kawasaki पर काल बनके बरसने आ गई Suzuki V Strom 800DE बाइक आकर्षक लुक के साथ माइलेज में सबका बाप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *