खेती-किसानी

Top Farming Idea 2024: लखपति बनाने में नहीं छोड़ेगी कोई भी कसर बस 10×12 के कमरे में करे ‘वेज मुर्गे’ की खेती और होगा लागत से 10 गुना का मुनाफा जाने विधि

Top Farming Idea 2024: लखपति बनाने में नहीं छोड़ेगी कोई भी कसर बस 10x12 के कमरे में करे 'वेज मुर्गे' की खेती और होगा लागत से 10 गुना का मुनाफा जाने विधि

Top Farming Idea 2024: लखपति बनाने में नहीं छोड़ेगी कोई भी कसर बस 10×12 के कमरे में करे ‘वेज मुर्गे’ की खेती और होगा लागत से 10 गुना का मुनाफा जाने विधि। बरसात के मौसम किसानों के साथ आंख मिचौली खेल रही है. वर्षा नहीं होने से यहां के किसान धान के फसल के लिए खेत को तैयार भी नहीं कर पाए है. ऐसे में किसान अपने घर के चार दिवारी के अंदर सावनी मुर्गा की खेती कर सकते है.



दरअसल, सावन के मौके पर लोग मशरूम को सावन का मुर्गा कहते है. क्योंकि इसका स्वाद बिलकुल वैसा हीं लगता है. ऐसे में लोग सावन के मौके पर इसे खूब पसंद करते है. वर्तमान में किसान आसमान में टकटकी लगाएं हैं कि बारिश होगी तो खेती करेंगे. ऐसे में किसान अपने आय के दूसरे श्रोत के रूप में घर के अंदर मशरूम की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

Top Farming Idea 2024: लखपति बनाने में नहीं छोड़ेगी कोई भी कसर बस 10×12 के कमरे में करे ‘वेज मुर्गे’ की खेती और होगा लागत से 10 गुना का मुनाफा जाने विधि

यह भी पढ़े :-Super Business Idea 2024: कड़कनाथ मुर्गे से भी चार कदम आगे है इस मुर्गी की कमाई, एक बार पालन से एक झटके में बना देगी लखपति, जानिए पूरी जानकारी 

Top Farming Idea 2024: कितना होगा मुनाफा 

पलामू निवासी सुषमा देवी मशरूम उत्पादन के लिए लोगों को प्रशिक्षण देती है. इसके साथ साथ लोगो को मशरूम की खेती को लेकर प्रोत्शाहन भी करती है. सुषमा देवी ने लोकल 18 को बताया की किसान हाथ पर हाथ रखने के बजाए मशरूम की खेती करें. जिसमें लागत कम और मुनाफा 10 गुना होता है. इसके लिए वो बीज भी प्रबंध कराती है.

Top Farming Idea 2024: ऐसे करें प्रबंधन जाने यहाँ 

आगे बताया की अभी के समय किसान मिल्की मशरूम की खेती कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले पुआल को 12 घंटे के लिए पानी में रखें. इसके बाद इसे धूप में 50% तक सुखा लें. इसके बाद पीपी प्लास्टिक में मशरूम के बीज के साथ पुआल को लेयर बाई लेयर लगा दें. इसके बार ठंड वाले स्थान में छायादार जगह पर इसे रख दें. अगर किसान 10 बाई 12 के कमरे में किसान इसकी खेती करना चाहते है. तो 100 बैग आसानी से हैंगर विधि से करा सकते है. मिल्की मशरूम 45 दिनों का फसल होता है. इसे लगाने के 25 दिन में कोकोपिट से केसिंग किया जाता है. जिससे मिल्की मशरूम अच्छे से तैयार होता है.

Top Farming Idea 2024: लखपति बनाने में नहीं छोड़ेगी कोई भी कसर बस 10×12 के कमरे में करे ‘वेज मुर्गे’ की खेती और होगा लागत से 10 गुना का मुनाफा जाने विधि

यह भी पढ़े :-Ekal Nari Samman Pension Yojana 2024: इन महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 500 रूपए प्रतिमाह, आवेदन फार्म शुरू जाने जानकारी

Top Farming Idea 2024: करे इतने बैग की तैयारी 

उन्होंने बताया की 10 बाई 12 के कमरे में हैंगर विधि से किसान 100 बैग तक लगा सकते है. जिसमें लागत खर्ज लगभग 2500 रुपए तक खर्ज होता है. वहीं उत्पादन एक क्विंटल तक महरूम उत्पादन होता है. जिससे किसान 20 हजार तक मुनाफा कमा सकते है. उन्होंने बताया की सावन के मौके पर इस मशरूम को सावन का मुर्गा कहा जाता है. जिसे लोग बड़े चाव से खाते है. इसके लिए किसान ट्रेनिंग भी ले सकते है. अधिक जानकारी के लिए 73019 34759 पर संपर्क कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *