Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Liquor Scam : गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के लिए कल का दिन अहम

CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा 4 मार्च तक रायपुर जेल में न्यायिक हिरासत में रहेंगे। कोर्ट ने उनकी हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। रायपुर स्थित ED की स्पेशल कोर्ट में लखमा मंगलवार को पेश हुए।

सुनवाई के दौरान लखमा ने जज से कहा कि मुझे विधानसभा सत्र में शामिल होना है। छत्तीसगढ़ की जनता के बहुत से मुद्दे उन्हें विधानसभा में उठाने हैं। अनुमति दी जाए। इसके लिए लखमा के वकील फैजल रिजवी की ओर से कोर्ट में आवेदन भी दिया गया है।

Also Read – CG Accident News : प्रयागराज जा रही बस ने खड़े ट्रेलर को ठोका, एक की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

ED के वकील ने रखा तर्क

कवासी लखमा की अर्जी पर आपत्ति जताते हुए ED के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि अगर विधानसभा में कोई वोटिंग चल रही है, लखमा की ओर से कोई सवाल पूछा गया है या उन्हें कोई जवाब देना है, ऐसी कोई स्थिति है तो आप बताइए।

फैसला 20 फरवरी को आएगा

ED के वकील ने अपने तर्क में कहा कि, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की ओर से विधानसभा में कवासी लखमा को पार्टिसिपेट करने के लिए कोई पत्र नहीं आया है, इसलिए इन्हें अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस पर 20 फरवरी को फैसला आएगा।

Also Read – CG – युवक ने तीन मंजिला इमारत से लगाई छलांग, बिजली के तार से टकराया, फिर हुआ ऐसा कि सब रह गए हक्का-बक्का

अनुमति मिल जाएगी?

इधर संसदीय नियम प्रक्रिया के जानकारों का कहना है कि कोर्ट अनुमति देने बाध्य है। वह निर्वाचित जन प्रतिनिधि को उसके मूल काम से रोक नहीं सकता । हाल के ही दिनों में एक लोकसभा सदस्य को ऐसी ही अनुमति दी गई है। और उससे पहले आप पार्टी के एक विधायक को भी स्थानीय कोर्ट ने अनुमति दी थी। ऐसा होने पर कवासी लखमा, एक नया दृष्टांत होंगे।

21 जनवरी से जेल में हैं कवासी लखमा

शराब घोटाला मामले में ED ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे 2 बार ED दफ्तर बुलाकर पूछताछ की गई थी। गिरफ्तारी के 7 दिन बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पहले ED ने 7 दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी।

Related Articles

Back to top button