AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba

भीषण जाम खुलवाने अकेले उतर जाते थे सड़क पर निरीक्षक मनीष नागर, रिलीज होकर कांकेर रवाना, निरीक्षक रूपक शर्मा सम्हालेंगे अब कुसमुंडा

टी आई मनीष नागर – ट्रांसफर से दुखी नहीं कर्तव्य पथ पर डटे रहना ही कर्म, गुरुवार सुबह लगी भीषण जाम खुलवाने अकेले उतरे सड़क पर,रिलीज होकर कांकेर रवाना, निरीक्षक रूपक शर्मा होंगे कुसमुंडा टी आई…. देखें वीडियो…

कोरबा – बीते दिन कोरबा जिले से ४ निरीक्षकों का स्थानांतरण नक्सल प्रभावित जिलों में हुआ, जिसमें से एक कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर का भी नाम शामिल है, महज दो वर्ष से कम अपने कोरबा जिले के कार्यकाल में उन्होंने कई थानों के साथ कोरबा साइबर का भी प्रभार सम्हालते हुए कई महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा कर अपराधों पर नियंत्रण करने का काम किया। इसी तरह महज ३ माह पूर्व कुसमुंडा थाना का प्रभार लेते हुए कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम, खदान क्षेत्र में होने वाले आंदोलन,चोरियां जैसी चुनौतियों के साथ अपराधों पर नियंत्रण करने पूर्ण रूप से प्रयास किया। अपने ३ माह के कार्य के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बना ली,थाना पदस्थापना के शुरुवाती दौर में उन्हें सड़क की जाम की स्थिति को समझने में समय लगा, उसके बाद तो उनका अधिकांश समय कुसमुंडा की सड़कों पर जाम खुलवाने में ही बीता। खदान क्षेत्रों में चोरियों में भी अंकुश लगाने डीजल कबाड़ चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया । तबादला होने के बाद बीते शुक्रवार को वे रिलीज हुई, उनके चेहरे पर तबादले की जरा सी भी शिकन नहीं थी,बल्कि रिलीज से पहले भी वे सूचना पर तत्काल जाम खुलवाने पंहुचें। आपको बता दें बीते गुरुवार की सुबह भी शिवमन्दिर चौक पर भारी वाहनों की मनमानी की वजह से जाम लग गई, इस जाम में स्कूल बसें फंस गई, कुसमुंडा क्षेत्र के कुछ युवाओं ने टी आई मनीष नागर को कॉल किया, टी आई तुरंत वे मौके पर पंहुचे, वे अकेले हाथों में डंडा लेकर ट्रकों के बीच घुस आए और विपरीत साइड से घुसे ट्रकों को वापस खमरिया की ओर घुमवा कर अपनी लाइन में आने घंटों मशक्कत किए, इस दौरान जाम में फंसे हल्के वाहनों के लिए मार्ग बना और जाम से राहत मिली। आपको बता दें जिला प्रशासन की तमाम समझाइस के बावजूद भारी वाहन अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चले आते हैं। जिससे हल्के वाहन जाम में फंस जाते हैं। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिले के लगभग १० थाने चौकियों में प्रभारियों का तबादला किया है,जिसके तहत अब कुसमुंडा का प्रभार निरीक्षक रूपक शर्मा सम्हालेंगे,रूपक शर्मा इससे पूर्व दर्री और कोतवाली जैसे अहम के थाना प्रभारी रहें हैं। कुसमुंडा क्षेत्र की जाम उनके लिए भी अहम चुनौती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *