Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG में सिरफिरे युवक का हमला: टंगिया से तीन ग्रामीणों पर किया जानलेवा वार, हालत गंभीर

कबीरधाम : जिले के आदिवासी बाहुल्य समरू गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के ही एक सिरफिरे युवक ने टंगिया से तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई, जब तीनों ग्रामीण किसी काम से कवर्धा की ओर जा रहे थे। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक रास्ते में हाथ में टंगिया लेकर खड़ा था। जैसे ही तीनों ग्रामीण वहां से गुजरे, उसने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Chhattisgarh: धर्मांतरित शव को दफनाने को लेकर तूल पकड़ा विवाद, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी में कई घायल

हमले में एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं दूसरे युवक की पीठ पर गहरी चोट आई, जबकि तीसरे युवक के पैर पर टंगिया से वार किया गया है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल कवर्धा लाया गया, जहां तीनों ग्रामीणों का उपचार जारी है।

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का विरोध, रायपुर में भाजपा कार्यालय की ओर कूच करने वाले नेताओं को पुलिस ने रोका

बताया जा रहा है कि तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर इस मामले की सूचना झलमला पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।