
ओडिशा : ओडिशा के झारसुगुड़ा से एक हैरान कर देने वाली चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने JCB मशीन का इस्तेमाल कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM को उखाड़ लिए और लेकर फरार हो गए। यह घटना BTM चौक के पास, झारसुगुड़ा सदर थाना क्षेत्र में हुई, जिसे लेकर लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी
एटीएम बुरी तरह टूटा-फूटा
घटना की सूचना मिलते ही झारसुगुड़ा सदर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी हुए ATM और JCB मशीन को बरामद कर लिया। हालांकि, ATM मशीन में रखी हुई नकदी गायब थी और एटीएम बुरी तरह टूटा-फूटा था।
हिरासत में जेसीबी का मालिक
जांच के दौरान पुलिस ने JCB के मालिक को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। जल्द ही यह पता चल सकेगा कि ATM चोरी करने वाले ये बदमाश कौन थे और उन्होंने नकदी कहां छिपाई।
CG – अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ लोग नाराज, डिप्टी CM साव का बंगला घेरा
पुलिस के मुताबिक, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने खासतौर पर JCB मशीन का इस्तेमाल किया, जो एक बड़ी योजना का हिस्सा लगता है। पुलिस अब इस मामले के आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।