सतनामी समाज ने डभरा में मिनी माता व रेशमलाल जांगड़े को किया याद
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई लंदन में पढ़ाई कर रहे लक्ष्मीकांत धीरहे को 50000रू (पचास हजार रूपये) का करेगी आर्थिक मदद...

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला सक्ती के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममता मयी मिनीमाता की 53वीं तथा सांसद स्व. रेशम लाल जांगड़े की 11वीं पुण्यतिथि डभरा सतनाम भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश व जिला ईकाई के पदाधिकारी शामिल हुए। जिनमें श्याम लाल सितारे प्रदेश कार्यकारिणी , विरेन्द्र अजगल्ले, जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, मनहरण मनहर , बुधराम भारद्वाज कुसुम लता अजगल्ले , रेशम कुर्रे, अमर सिंह, जी आर बंजारे, खेमराज खटर्जी, सुशील भारद्वाज, भीषम देव भारती, रामीन सोनवानी , सुरेश भारद्वाज, कीर्तन टंडन, कामिनी, धर्मा , संतोष कुमार, विमला कठौते, रितेश बंजारे , पुरुषोत्तम बघेल, संजय लहरे , रथ राम पाटले , मुकेश कुमार लहरे, पुष्पांजलि सोनवानी, प्रफुल्ल आजाद, देव महेश्वरी , किशन लक्ष्मे, रामजहारी, सहोद्रा भारद्वाज, अनुपम कूर्रे, कंचना पालेकर, शाना पाटले, शंकर सोनवानी ,शलेसा, दिव्या , रोशनी भारद्वाज, राजेंद्र प्रसाद दिव्या, राजकुमार, हरि प्रेमी आदि के नाम शामिल रहे। सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने इस मौके पर ममतामयी मिनी माता तथा रेशम लाल जांगड़े के जीवन संघर्षों तथा सतनामी समाज के लिए किये कार्यों के लिए उन्हें नमन किया। इस मंच से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छोटेलाल भारद्वाज जी के द्वारा समाज की ओर से लक्ष्मीकांत धीरहे को लंदन में स्नातकोत्तर इतिहास में पढ़ाई करने हेतु प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला सक्ती की ओर से ₹50000 की सहयोग करने की घोषणा भी की गई । जिसकी सतनामी समाज सहित कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय जनों द्वारा सतनामी समाज के इस सुंदर पहल के लिए सराहना भी किया है।