अपने ही साथी को पत्थर से हमला कर एवं गला दबा कर हत्या करने वाला गिरफ्तार मालखरौदा पुलिस की कार्यवाही
जिला ब्यूरो सक्ती -महेन्द्र कर्ष
अपने साथी को पत्थर से प्राणघातक हमला कर एवं गला दबाकर हत्या करने वाला अमरजीत बंजारे पिता फिरत राम बंजारे उम्र 30 साल साकिन कुरदा थाना मालखरौदा को पुलिस ने गिर. न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक किरन जांगडे पति सौखीलाल जांगडे ग्राम कुरदा दिनाक 23.06.2024 को थाना आकर गुम इंसान दर्ज करायी कि इसका पति सौखीलाल जांगडे दिनांक 22.06.2024 को गांव के अमरजीत बंजारे के साथ घर से मोटर सायकल से निकला है घर वापस नहीं आया कि सूचना पर थाना मालखरौदा में गुम इंसान कमांक 40/2024 कायम कर कर हालात की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में पुलिस टीम तैयार तत्काल सघन जांच करते आरोपी अमरजीत बंजारे से पूछताछ पर बताया कि उसकी तीन शादी हुई थी जिसके एक पत्नि के साथ मृतक सौखीलाल के साथ बात करने के शंका पर मृतक सौखीलाल को ग्राम अचरितपाली भद्री तालाब के पास ले जाकर दिनांक 22.06.2024 को शाम को उसका सिर व छाती में पत्थर से वार कर व गला को दबाकर उसकी हत्या करने बाद उसके शव को वही सिमेट का बना फाल के अंदर में छुपाकर रखना बताने पर ग्राम अचरितपाली में मृतक सौखीलाल पिता जेठूराम जांगडे उम्र 32 साल साकिन कुरदा थाना मालखरौदा को मृत हालत में बरामद कर मौके पर ही मर्ग एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 302,201 भादवि कायम कर आरोपी अमरजीत बंजारे पिता फिरत राम बजारे उम्र 30 साल साकिन कुरदा थाना मालखरौदा को दिनांक 23.06.2024 के 20.00 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उप निरीक्षक सी.पी. कवर, सउनि राधेश्याम राठौर, हरनारायण ताम्रकर (थाना जैजैपुर) प्र.आर अश्वनी जायसवाल आरक्षक सेतराम पटेल, नान्ही यादव, अजय खैरवार, शिवगोपाल रात्रे, महेन्द्र कवर सहदेव यादव नान्ही यादव, सत्येन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा।