बैठक लेकर कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराया गया

कोरबा: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार अभियान धीरे धीरे जोर पकड़ते जा रहा है। जहॉ हर घर कांग्रेस अभियान के तहत वार्डों में बैठक ली जा रही है और लोगों को कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराया जा रहा है। वार्ड क्र. 53 प्रगति नगर में हर घर कांग्रेस अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पूर्व सभापति एवं मेयर इन काउंसिल संतोष राठौर और बंटी शर्मा ने उपस्थित लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। इसके साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लोकहित में चलाई जा रही नीतियों की जानकारी दी। कोरबा शहर में झुग्गी वासियों को पट्टा दिलाने के लिये राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किये गये प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, विक्की कुरैशी, अजित सिंह, भोला यादव, मनहरण भारद्वाज, हरिशचन्द्र पटेल, राम आशीष जटवार, श्रीराम निषाद, सूरज पाल यादव, राज धींवर, मनहर पासवान, सावित्री साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *