
सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और किंग कोबरा के वीडियो की भरमार है, अक्सर किंग कोबरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है तो कभी कोई सांप शॉवर पर लटका मिलता है और कभी स्कूटी के अंदर छिपा बैठा मिलता है. ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो किंग कोबरा के हमले के भी खतरनाक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें किंग कोबरा कहीं छिपा नहीं बैठा है और न ही वो किसी पर हमला करते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो में एक सांप पकड़ने वाले शख्स ने जो कारनामा किया वो देखकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. उसके हाथ में एक लोहे की छंड़ है और दूसरे हाथ में एक प्लास्टिक का डब्बा है. शख्स जैसे ही किंग कोबरा की पूंछ को पकड़ता है, सांप गुस्साकर शख्स पर हमला करने लगता है, वो हवा में भी कई बार उछलता है, लेकिन कुछ देर की कोशिश के बाद शख्स किंग कोबरा को डब्बे में भरने में कामयाब हो जाता है.
ये वीडियो देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बता दें कि किंग कोबरा को पकड़ने वाला शख्स एक स्नेक कैचर है तभी वो सांप से बिना डरे उसे इतनी आसानी से पकड़ने में कामयाब हो गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर khaki_cha_rubab नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अपनी जान का भी ख्याल रखना चाहिए. दूसरे ने लिखा- सेफ्टी ग्लव्स और सेफ्टी जूते भी जरूर पहनें. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.