Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : खंडहर में प्रेमिका की लाश को ठिकाना लगाने वाला प्रेमी गिरफ्तार, 31 जनवरी को मिला था शव

CG Crime News : मनेन्द्रगढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते एक स्कूली छात्रा की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किशोरी का परिचित था और पिछले एक साल से उसके संपर्क में था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेलवे कॉलोनी के खंडहर मकान में 31 जनवरी को एक छात्रा का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया व फोरेंसिक टीम को बुलवाया गया। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक पहुँचे ।

1 जनवरी शुक्रवार को छात्रा अपने स्कूल से छुट्टी के बाद घर के लिए निकली थी लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी में रेलवे के खंडहर क्वार्टर में एक नाबालिग का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि छात्रा की हत्या किसी भारी वस्तु से वार कर की गई थी।

CG Crime News : खंडहर में प्रेमिका की लाश को ठिकाना लगाने वाला प्रेमी गिरफ्तार, 31 जनवरी को मिला था शव

मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से सबूत जुटाए गए। जांच के दौरान आरोपी की पहचान हुई जो घटना के बाद चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ सनी ने स्वीकार किया कि वह छात्रा को पहले से जानता था और दोनों के बीच बातचीत होती थी। किसी विवाद के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Back to top button