Chhattisgarhछत्तीसगढ

आमापाली में मूल निवासी समाज शारदीय नवरात्र पर कर रहा प्रकृति पूजा

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : आमापाली में मूलनिवासी समाज शारदीय नवरात्र महापर्व पर प्रकृति शक्ति बड़ादेव क्वांर नवरात्र जोत जंवारा सेवा कार्यक्रम के जरिए प्रकृति सेवा पूजा में लीन हैं। प्रकृति शक्ति बड़ादेव पूजा स्थल पर पंच महाभूतों को समर्पित जोत जलाया गया है। भूमिका बैगा ईतवार सिंह जगत ने बताया कि भ से भूमि, इ से गगन, व से वायु , ह से हवा , अ से अग्नि तथा नं से नीर को समर्पित जोत जलाया गया है। जो कि सभी प्रकृति शक्तियों को समर्पित किया गया है। गंजा मरकाम ने बताया कि 21 सितंबर से शुरू हुए इस भक्तिमय आयोजन का समापन 29 सितंबर, सोमवार को विसर्जन के साथ होगा। इस दौरान मूलनिवासी समाज गोंडी संस्कृति की मान्यताओं के अनुसार आचार-व्यवहार करते हुए आयोजन को सफल बनाते नजर आ रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने सरपंच लक्ष्मीनारायण सिंह सिदार, सेवानिवृत प्रधान पाठक गंगू सिदार, ईतवार सिंह जगत – भूमका पुजारी, दुखीराम नेताम, भूमिका पुजारी, गजा मरकाम, जीतराम जगत, तीजराम जगत, तिहारू राम , नोनी बाई नेताम, फुलेश्वरी नेताम सहित मूलनिवासी समाज के सभी मातृशक्ति तथा पितृ शक्तियां शिद्दत से लगी हुई हैं।‌ कार्यक्रम का आयोजन प्रकृति शक्ति बड़ादेव सेवा समिति आमापाली के साथ -साथ ग्रामवासियों द्वारा किया गया है।‌ आयोजन को लेकर समाज में लोगों के बीच भक्तिमय उल्लास देखने को मिल रहा है।