ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

KORBA : युवती ने मौत से पहले किया वीडियो कॉल, प्रेमी से बात कर फांसी लगाने का शक, ब्यूटी पार्लर में करती थी काम

Korba News : कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत 15 ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युक्ति ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी जहां परिजनों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कि जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया।

Chhattisgarh : गोभी सब्जी खाने से आधा दर्जन ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि अखिलेश कुमार साहू ड्राइवर है उसके तीन बेटी हैं। जहां उसकी 19 वर्षीय राधिका साहू ने अपने ही घर के कमरे के अंदर पाइप पर दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी जब परिजनों की नजर इस पर पड़ी तब उनका बुरा हाल था देखते ही देखते बस्तियों के भीड़ एकत्रित हो गई। जहां इसकी सूचना पुलिस को दी गई सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है मृतिका राधिका साहू पढ़ाई छोड़ चुकी थी और बिलासपुर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी जहां किराए के मकान में रहती थी।

बताया जा रहा है कि राधिका साहू को कल मंगलवार को बाइक में एक युवक घर छोड़ने आया हुआ था जिसे बिलासपुर का होना बताया जा रहा है इसके बाद से वह बेहद परेशान थी घर पर किसी से ज्यादा बात नहीं कर रही थी गुमसुम चुप थी। वहीं कुछ देर बाद जब वह अपने कमरे में गए इस दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठा ली।
बिजली विभाग के खाते से 31 लाख की चोरी, दो कर्मचारियों पर शक

बताया जा रहा है कि राधिका साहू ने मौत से पहले किसी युवक को वीडियो कॉल करके बातचीत की है उसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस में उसे कमरे से मोबाइल बरामद किया है जहां उसे सील कर जब्ती की कार्यवाही की गई है।

KORBA : युवती ने मौत से पहले किया वीडियो कॉल, प्रेमी से बात कर फांसी लगाने का शक, ब्यूटी पार्लर में करती थी काम

सीएसईबी चौकी पुलिस पुलिस की माने तो युवती में कब कैसे और किन परिस्थितियों में सुसाइड किया है इस बात का पता नहीं चल सकता है फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जारी है वही मोबाइल को जप्त कर लिया गया है।

Related Articles