Chhattisgarh Liquor Scam:शराब घोटाले में अनवर ढेबर, एपी त्रिपाटी और अरविंद सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी एसीबी, नहीं मिले जवाब
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार में हुए दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में आए अरूणपति त्रिपाठी की पहली व कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की तीसरी रिमांड को खत्म होने पर आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार एक बार फिर तीनों आरोपितों को रिमांड में लेने की तैयारी है। तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के बाद भी कोई सही जवाब नहीं मिले हैं। इधर, एसीबी की टीम कंपनी और आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी पूछताछ के लिए बुला रही है।
Chhattisgarh Liquor Scam:शराब घोटाले में अनवर ढेबर, एपी त्रिपाटी और अरविंद सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी एसीबी, नहीं मिले जवाब
पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग
ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए पूर्व आबकारी सचिव अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और कारोबारी अनवर ढेबर को रिमांड पर लिया हैं। तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन तीनों ही ईओडब्ल्यू के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। तीनों का कहना है कि वे सिंडीकेट में शामिल नहीं थे। जो बयान देना था वह ईडी में दर्ज है।