Raigarh News : पहाड़ में लगी आग मेडिकल कॉलेज तक पहुंची, वन विभाग अलर्ट

रायगढ़ : जिले के गजमार पहाड़ में शुक्रवार रात लगी आग अभी तक नहीं बुझी है। पंडरी पानी क्षेत्र की ओर लगी आग को काबू पाया गया, लेकिन आग की लपटे मेडिकल कॉलेज के बीच पहाड़ मंदिर तक पहुंच गई है।
Chhattisgarh: BSF के दो जवान गिरफ्तार, लड़की का अपहरण करने की कोशिश
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जहां शनिवार को प्रभारी परिसर रक्षक समेत ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काम शुरू किया लेकिन पहाड़ मंदिर से मेडिकल कॉलेज के बीच रात होने से दूर से पहाड़ पर आग की लपटे नजर आने लगी। फिर से आग बुझाने का प्रयास जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य गोपाल अग्रवाल का कहना है कि गर्मी के दिनों में जंगल में आग न लगे इससे बचने के लिए वन विभाग कई कार्य करते है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग के सारे दावे फैल नजर आ रहे है।
शिक्षक को बीमार होने पर भी नहीं मिली छुट्टी, सलाइन चढ़वाकर जाना पड़ा स्कूल, जानें पूरा मामला
गजमार की पहाड़ियों में अक्सर आग लगने की घटनाएं होते रहती है। जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह 5वीं घटना थी। रामपुर पहाड़ तथा टारपाली-बादपाली क्षेत्र के पहाड़ के जंगल में 2 बार आग लग चुकी है। दिन में भले ही यह आग नजर नहीं आता, लेकिन शाम ढलने के बाद आग की लपटों को साफ देखा जा सकता है।