कच्चे रास्ते से गुजर रहे बाइक सवारों के सामने अचानक से आ धमका खूंखार बब्बर शेर, खौफनाक मंजर ने अटका दी सांसें
कुछ लोग देर रात कार या फिर बाइक से आउटिंग करने निकल पड़ते हैं, लेकिन जरा सोचिए ऐसे में अगर आपका सामना किसी खूंखार जंगली जानवर से हो जाए, तो यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. ऐसा ही कुछ हुआ नजारा गुजरात से सामने आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे रात के अंधरे में बाइक सवारों के सामने एक बब्बर शेर आ जाता है, उसके बाद जो होता है, वो आप खुद ही देख लीजिए.
इन दिनों इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. जंगल के राजा शेर का यह हैरान कर देने वाला वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जहां कच्चे रास्ते से गुजर रहे बाइक सवारों के सामने अचानक से एक खूंखार शेर आ जाता है, जिसे देखकर बाइक सवार बुरी तरह डर जाते हैं. बाइक सवारों के करीब आते-आते अचानक से शेर मुड़ता है और छलांग लगाते हुए बाउंड्री पार कर जाता है, जिसके बाद बाइक सवारों की जान में जान आती है. हालांकि, वीडियो कब का है इसकी पुष्टी नहीं हुई है.
Meanwhile in Gujarat, India 🇮🇳 pic.twitter.com/BxvL192M5I
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 15, 2024
कच्चे रास्ते से गुजर रहे बाइक सवारों के सामने अचानक से आ धमका खूंखार बब्बर शेर, खौफनाक मंजर ने अटका दी सांसें
यूं तो गुजरात के लोग शेरों के साथ जीना सीख चुके हैं, लेकिन कई बार ऐसे नजारे रूह कंपा देते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से 15 मार्च को शेयर किया गया था, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4.3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, शेर ने अपना माइंड क्यों बदल लिया. दूसरे यूजर ने लिखा, लड़कों में दम था. तीसने यूजर ने लिखा, मेरी तो हालत की खराब हो जाती.