एसपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों का कार्य विभाजन कर वही एसपी सिंह ने थाना प्रभारियों को दी नई तैनाती
बिलासपुर- शनिवार को ही एसपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों का कार्य विभाजन किया था, वही अब एसपी सिंह ने थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी है जिसमे शहर के सरकंडा थाना का इंचार्ज तोप सिंह नवरंग तो हाइवे रोड़ स्थित हिर्री थाना का प्रभार टीआई किशोर केवट को दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिंह ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले जिले में थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले की पुलिसिंग को टाइट करने एसपी ने थाना प्रभारियों के कामकाज में नए सिरे से फेरबदल किया है।
टीआई और थाना.
तोप सिंह नवरंग – थाना सरकंडा
किशोर केवट – थाना हिर्री
राजेश चौहान – थाना बिल्हा
राजेश मिश्रा – एसीसीयू इंचार्ज
अभय सिंह बैंस – थाना सकरी
दामोदर मिश्रा – थाना चकरभाटा
हरीश टांडेकर – थाना तखतपुर
भारती मरकाम – थाना सिरगिट्टी
उमेश साहू – डीएसबी
रजनीश सिंह – थाना कोटा
गौरव सिंह – थाना सिविल लाइन (ट्रेनी डीएसपी)
प्रभारियों का तबादला आदेश जारी-