NATIONALअपराधभारत

नवजात को मुंह में दबाकर कुत्ता बाहर आया… देखकर रह गए दंग—दिल दहला देने वाली घटना!

महू – मध्‍य प्रदेश के महू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें सरकारी अस्पताल की बदइंतजामी एक बार फिर उजागर हो गई है. यहां एक नाबालिग लड़की अस्पताल के टॉयलेट में बच्‍चे को जन्म देकर गायब हो गई. नवजात टॉयलेट में ही पड़ा रहा. कुछ देर बाद वहां सूंघते-सूंघते आवारा कुत्‍ते आ गए. कुत्‍ते नवजात को खा गए, लेकिन अस्‍पताल प्रशासन सोता रहा. किसी को इस बात का पता नहीं लगा कि वह लड़की कौन थी, अब आई और अब बच्‍चे को जन्‍म देकर चली गई.

Corona Case – अब 6000 के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में 6 की गई जान, जानिए कौन सा राज्य है सबसे ज्यादा प्रभावित?

बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की शनिवार की रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी. इस लड़की ने ओपीडी की पर्ची कटवाकर डॉक्टर से चेकअप कराया था. डॉक्टर ने इस नाबालिग लड़की को अस्‍पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. इस बीच वह बिना किसी को बताए शौचालय चली गई और वहां नवजात को जन्म देकर भाग गई.

19 ब्रह्मोस और क्रिस्टल मेज मिसाइलों ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, ऑपरेशन सिंदूर पर नया खुलासा

घटना सुबह 5.30 बजे सामने आई, जब शौचालय से कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर बाहर लाया. स्टाफ ने कुत्ते से नवजात को छुड़वाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता उसे मुंह में दबाकर दौड़ता रहा. आखिरकार दो हिस्सों में नवजात का शव बरामद हुआ.