AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

न्यायालय निष्पक्ष एवम् त्वरित न्याय के लिए सतत प्रयत्नशील हैं… डा ममता भोजवानी, अपर सत्र न्यायाधीश

जिला ब्यूरो सक्ती _महेन्द्र कर्ष

न्यायालय निष्पक्ष एवम् त्वरित न्याय के लिए सतत प्रयासरत हैं, यह बात कहते हुए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डा ममता भोजवानी ने आज उप जेल सक्ती में उनके न्यायालय में लंबित प्रकरणों से संबंधित मुलजिमों से प्रत्यक्ष रुबरु होकर उनके सुख_दुख की थाह लिया । इन पलों में उनके साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (लीगल सेल) के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र भार्गव, अधिवक्ता अरविंद भारद्वाज एवम न्यायालयीन तथा जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

विदित हो कि वर्तमान में डा ममता भोजवानी की द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, सक्ती से प्रथम सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापना हुई है जिसके बाद उनका प्रथम बार सक्ती जेल में प्रवास हुआ जहां पर उनके न्यायालय से संबंधित प्रकरण के आरोपियों से उन्होंने कुशल क्षेम पूछ कर यथाशीघ्र उनके प्रकरणों के निराकरण की बात कही उनके बातों से उपस्थित मुलजिम संतुष्ट नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *