झारखंड/जामताड़ा : जामताड़ा के सदर थाना क्षेत्र के पोसोई बुढ़ा बाँध के पास साईबर अपराधियो द्वारा साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना एस पी जामताड़ा अनिमेष नैथानी को मिली, जिसके बाद एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर थाना डी एस पी मंजूरल होदा के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुवे उक्त स्थान पर छापेमारी की। जहां से तीन साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक अन्य मामले में फरार साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। एस पी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की खुलासा करते हुवे पत्रकारों से कहा कि साइबर अपराध उन्मूलन के तहत आज सदर थाना क्षेत्र में कार्यवाही की गई। जहां से तीन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, इनलोगों के पास से अनलीगल सात मोबाइल, 9 सिमकार्ड बरामद हुआ है। जिससे पता चलता है कि यह तीनो अभियुक्त साइबर अपराध में जुड़े हुए थे। ये सभी अभियुक्त विभिन्न बैंक ग्राहक को ए टी एम ब्लॉक का मैसेज कर के वाई सी कराने के नाम पर ठगी करते हैं।
Related Articles
लीबिया तट पर बड़ा हादसा, यूरोप जा रही नाव हुई हादसे का शिकार, डूबने से 60 से अधिक लोगों की मौत
December 17, 2023

KORBA NEWS : टोनही के शक में पड़ोसी की हत्या, महिला ने जैसे-तैसे भागकर बचाई अपनी जान, महीनेभर पहले बीमारी से हो गई थी पत्नी की मौत
September 5, 2023