Chhattisgarh News: सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिली लापता युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

अभनपुर : अभनपुर के ग्राम सातपारा में आज सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अभनपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है।
CG: तालाब में डूबे चार मासूम, भाई-बहन समेत जान गंवाने से तीन परिवारों में कोहराम
बता दें कि मृतक की पहचान मुकेश टंडन के रूप में हुई है, जो मूलतः अभनपुर का ही निवासी था। परिजनों के अनुसार, मुकेश बुधवार को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। आज सुबह गांव के पास सड़क किनारे उसका शव देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
CG News: आंगनबाड़ियों में घटिया सामान की सप्लाई पर कार्रवाई, 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्टेड
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है। गांव में युवक की मौत को लेकर मातम पसरा है और लोग घटना की सच्चाई जानने को लेकर चिंतित हैं।