CG Crime News – शिक्षक पति और पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, अलग-अलग कमरों में पड़े थे शव, जताई जा रही ये आशंका…

रायगढ़ : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसेर पारा से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग दम्पत्ति की लाश उनके घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल दास नागायच और उनकी पत्नी सरस्वती नागायच के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी अकेले ही घर में निवास कर रहे थे, जबकि उनके बच्चे रायगढ़ और कोलकाता में रहते हैं।
Chhattisgarh : कूरियर बॉय के वेश में लूटपाट, महिला के गले से उड़ाया सोने की चेन
स्थानीय लोगों ने बताया कि नागायच दम्पत्ति के घर से बदबू आने लगी, जिससे आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, और दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चक्रधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए। गोपाल दास नागायच और उनकी पत्नी सरस्वती नागायच की लाश अलग-अलग कमरों में पड़ी हुई थी। शवों की स्थिति से अंदेशा लगाया जा रहा है कि मौत दो से तीन दिन पहले हो चुकी होगी।
CG Crime News – शिक्षक पति और पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, अलग-अलग कमरों में पड़े थे शव, जताई जा रही ये आशंका…
CG Crime : बीच सड़क में चाकूबाजी, वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घर के अंदर से कोई संघर्ष या लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला सामान्य मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से जांच कर रही है।