ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा में ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक फटने से एक शख्स गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Korba News : सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी हादसे का शिकार हो गया। ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक फटने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे में उसे गंभीर चोंटे आई है और उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखत हुए उसने अन्य अस्पताल में भएजा गया।

Korba Accident News: बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, पति की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक, काशी नगर निवासी 31 वर्षीय दिनेश कुमार बरेठ टीपी नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी में वेल्डर का काम करता है। बताया जा रहा है कि कंपनी की ही ट्रेलर वाहन का डीजल टैंक में वेल्डिंग का काम कर रहा था। वाहान के डीजल टैंक में डीजल भी बचा हुआ था, वेल्डिंग करते समय अचानक से वेल्डिंग की चिंगारी से डीजल टैंक फट गया और वेल्डर दिनेश कुमार इसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं इसके अलावा आसपास की दुकानों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एक पिकअप वाहन में सवार होकर उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे।

Pakistan से वापस आया भारत का BSF जवान पूर्णम कुमार साहू, 20 दिन बाद हुई वापसी

इस दौरान पिकअप वाहन भी खराब हो गया, तब उसे ऑटो रिक्शा से जिला मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू किया गया। जहां दिनेश कुमार की हालत को देखते हुए उसे अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।