AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
छत्तीसगढ़ के इतिहास में सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 31 नक्सलियों के शव बरामद, एक जवान घायल
Raipur : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। यहां शुक्रवार (4 अक्टूबर) को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान डीआरजी का एक जवान घायल हुआ है। हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर है। तलाशी अभियान जारी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और डीआरजी के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मौके पर भेजे गए हैं। एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।