AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

किसानो का धान खरीदी कर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर फरार आरोपी गिरफ्तार , भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जिला ब्यूरो सक्ती -महेन्द्र कर्ष 

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिलीप कुमार गबेल पिता साधूराम गबेल उम्र 55 साल साकिन आडिल थाना मालखरौदा जिला सवत्ती छ.ग. दिनाक 21.06.24 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनाक के दौरान आरोपी भगत जम रात्रे साकिन नवागांव द्वारा प्रार्थी एवं 08 अन्य किसानो का डलवा फसल का कुल 1645 कट्टा धान कीमती 1283100/रू को नगद में खरीदने का सौदा कर ठगी कर बिकी का रकम नही देना तथा फरार हो जाने की रिपोर्ट पर आरोपी भगत राम रात्रे के विरूद्र द्वारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी की पता हालात की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अति. पुलिस अधीक्षक ‘महोदया सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में पुलिस टीम तैयार फरार आरोपी भगत राम रात्रे पिता घनसाय रात्रे उम्र 61 साल साकिन नवागांव को दिनांक 05.07.2024 के 12.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, सउनि राधेश्याम राठौर, प्र.आर. 18 योगेश्वर बंजारे आर गोपाला भैना शिवगोपाल रात्रे एवं सायबर सेल पुलिस कार्यालय सक्ती का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *