जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)राज्य पेंशनर्स संघ की आज मासिक बैठक संपन्न हुई ,जिसमें पेंशनर्स सरकार से मांग करते हुए एक सुर मे कहा.
” जब तक मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6 ) को विलोपित नही किया जाएगा तब तक भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ शांति से बैठने वाला नही है । उक्त धारा को विलोपित कराना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है और पेंशनर विरोधी इस धारा को विलोपित करा के ही हम दम लेंगें!”
उक्त बातें आज स्थानीय आंध्र समाज भवन में आयोजित भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग की मासिक बैठक के दौरान संभागीय अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने कही ।
श्री ताटी ने कहा इस धारा को हटाने के लिए संगठन दृढ़ संकल्पित है और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए ही बहुत जल्दी संगठन के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने वाले हैं।
बैठक में जहां सदस्य संख्या वृद्धि के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया वहीं संगठन के उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई । बैठक में उपस्थित सभी पेंशनर्स साथियों ने संगठन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बेहतर बताते हुए संगठन के कार्यशैली की सराहना की गई । पेंशनर्स साथी आनिंध्य बागची के जन्म दिन के अवसर पर केक काटकर सभी साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की । बैठक में उपस्थित एवम प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी, डी रामन्ना राव, किशोर कुमार जाधव, अब्दुल सत्तार खान,नागेश कापेवार ,दिनेश कुमार सिंघल, एल एस नाग, एन एस सेवता,अब्बास अली , एस पी ठाकुर, पी एस ठाकुर , आनिंध्य बागची , एस डी माझी , बी बी एस ठाकुर ,विजय विश्वास , हेना विश्वास, शबनम जहीर,इंद्राणी नंदी ,सरोज साहू , जयमनी ठाकुर एवम मीता मुखर्जी शामिल हैं ।