CG TET 2026 : टीईटी पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को, केंद्रों में आब्जर्वर और उड़नदस्ता तैनात
छत्तीसगढ़ टीईटी 2026: 1 फरवरी को कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक पात्रता परीक्षा, हर परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर और उड़नदस्ता दल तैनात, जिला प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा तैयारी

-
टीईटी 1 फरवरी को, दो पाली में आयोजित
-
जिला प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी कड़ी की
-
आब्जर्वर और गोपनीय सामग्री सुरक्षा सुनिश्चित
CG TET 2026 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आगामी 1 फरवरी 2026, रविवार को दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच तक अध्यापन पात्रता हेतु पूर्वान्ह 9.30 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा छः से आठ तक अध्यापन पात्रता हेतु अपरान्ह 3.00 से 5.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष, नकलमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्रियो को पहुंचाने एवं परीक्षा उपरांत कोषालय तक सुरक्षा सहित वापस लाने हेतु आब्जर्वर के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें उप अभियंता डब्ल्यू.आर.डी को शासकीय दाउ कल्याण पीजी कॉलेज बलौदाबाजार, उप संचालक योजना एवं सांख्यिकीय पायल पाण्डेय को शासकीय मिनीमाता कन्या कॉलेज बलौदाबाजार, खाद्य निरीक्षक कमल नारायण को सेजेस पं.चक्रपाणी शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार, औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर को पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी हायर सेकेण्डरी स्कूल अम्बेडकर चौक बलौदाबाजार, औषधि निरीक्षक श्रीमती प्रियंका ध्रुव को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल एम.डी.व्ही बलौदाबाजार, जिला विपणन अधिकारी गजेन्द्र राठोर को अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद, खनि अधिकारी अवधेश बारिक को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रिसदा, सिनीवाली गोयल को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सकरी, एसडीओ पीएचई आर.के.पैकरा को अम्बुजा विद्यापीठ रवान,सहायक अभियंता ग्रामिण यांत्रिकी सेवा आर.के.पैकरा को शासकीय जी.एन.ए. पीजी कॉलेज भाटापारा, ईई पीएम सड़क योजना हीरा सिंह सिदार को शासकीय बहुउदेशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भाटापारा, उप संचालक नगर निवेश बी.एल.बांधे को पंचम दीवान शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भाटापारा, निरीक्षक नापतौल दामोदर वर्मा को नगर पालिका कन्या हायर सेकेण्डरी सकूल भाटापारा, उप पंजीयक सहकारिता उमेश गुप्ता को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल भाटापारा शामिल है। रिजर्व अधिकारी के रूप में सहायक संचालक कृषि बी.भारद्वाज, एसडीओ पीडब्ल्यूडी मदन लाल नायक, सहायक अभियंता पीएम ग्राम सड़क योजना हितेश्वरी भूमिजन एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रितीं बंछोर को शामिल किया गया है।
*सभी के प्रति मन में करूणा व मैत्री का भाव जगाएं : पुनीत शाही बाबा अघोर संत*
इसी तरह परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के सफल संचालन एवं नकल रोकथाम किए जाने हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है जिसमें नायब तहसीलदार बलौदाबाजार हमेश कुमार साहू, नायब तहसीलदार सण्डी पंकज बघेल, नायब तहसीलदार लवन निशा वर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार भाटापारा श्रीमती प्रेमा मिंज,नायब तहसीलदार भाटापारा अभिषेक अग्रवाल एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्ना सिंह नेताम को नियुक्त किया गया है।








































