AAj Tak Ki khabarBILASPUR NEWSChhattisgarhCrimeTaza Khabar
Chhattisgarh : बकरा चोर गिरोह का आतंक… किसान के बाड़े से बकरे और बकरियां पार
Bilaspur : सिरगिट्टी क्षेत्र के हरदीकला टोना गांव में बकरे और बकरियों की चोरी की घटना सामने आई है। गांव के किसान के घर से बकरियां और बकरे चोरी हो गए हैं। पीड़ित ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
सिरगिट्टी क्षेत्र के हरदीकला टोना निवासी संतोष यादव(52) किसान हैं। इसके साथ ही वे बकरी पालन भी करते हैं। मंगलवार की रात उन्होंने अपनी बकरियों को बाड़े में बंद कर दिया था। रात करीब तीन बजे वे जागकर बाड़े की ओर गए। इस दौरान बाड़े में लगा ताला टूटा हुआ था।
Chhattisgarh : बकरा चोर गिरोह का आतंक… किसान के बाड़े से बकरे और बकरियां पार
उन्हें संदेह हुआ और वे तुरंत अंदर गए, जहां देखा कि कुल 30 बकरियों और बकरों में से छह बकरियां और दो बकरे गायब थे। उन्होंने तत्काल ही आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी देकर चोरों की जानकारी जुटाई, लेकिन उन्हें कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कोरबा के ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा और पाली विकासखंड में बकरी चोरी की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी है।