टेक्नोस्पोर्ट का रायपुर में प्रवेश, मध्य भारत में 8 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य

रायपुर में लॉन्च हुआ टेक्नोस्पोर्ट का पहला एक्सक्लूसिव स्टोर, यह मध्य भारत में दूसरा और देशभर में 18वां स्टोर है।
• कंपनी ने बिलासपुर, दुर्ग, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में भी विस्तार की योजना बनाई है।
• रायपुर का यह स्टोर 2,018 वर्गफीट में फैला है, जिसमें ब्रांड के सभी हाई-परफॉर्मेंस एक्टिववियर उपलब्ध रहेंगे।
• साल 2025 के अंत तक कंपनी 50 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
रायपुर, 5 सितंबर 2025 – भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एक्टिववियर ब्रांड टेक्नोस्पोर्ट ने छत्तीसगढ़ में अपना पहला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (EBO) रायपुर में शुरू किया। जो लोग फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल को अपनाते हैं, उनके लिए यह स्टोर अत्याधुनिक व टेक्नोलॉजी-युक्त परिधान लेकर आया है|
यह स्टोर कंपनी का मध्य भारत में दूसरा और देशभर में 18वां आउटलेट है। टेक्नोस्पोर्ट ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक मध्य भारत में 8 और स्टोर खोलने की योजना बनाई है, जिनमें बिलासपुर, दुर्ग, भोपाल और जबलपुर शामिल हैं।
रायपुर स्टोर के उद्घाटन पर रिबन कटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ की राजधानी और व्यापारिक केंद्र रायपुर को टेक्नोस्पोर्ट ने अपने विस्तार की मजबूत शुरुआत के लिए चुना है। यहां के युवा उपभोक्ता आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले एक्टिववियर को पसंद करते हैं, जो भारतीय मौसम और बदलती जीवनशैली के अनुकूल हो।
टेक्नोस्पोर्ट के सीईओ पुष्पेन माइती ने कहा –
“रायपुर का पहला स्टोर हमारे लिए मध्य भारत में विस्तार की बड़ी शुरुआत है। देशभर में हमारे अब 18 स्टोर हो गए हैं और साल के अंत तक 50 आउटलेट्स तक पहुंचने का लक्ष्य है। हमारे स्टोर केवल खरीदारी के लिए नहीं, बल्कि ग्राहकों को ब्रांड का अनुभव कराने और नए इनोवेशन से परिचित कराने के लिए भी बनाए जाते हैं। डेटा के आधार पर हमने मध्य भारत में 8 और स्टोर खोलने का फैसला किया है।”
रायपुर आउटलेट 2,018 वर्गफीट में दो मंजिलों पर फैला है और यहां ग्राहकों को टेक्नोस्पोर्ट के सभी एक्टिववियर मिलेंगे। कलेक्शन में Cotflex (4-वे स्ट्रेच और मेमोरी फंक्शन), Techno Dry (क्विक ड्राई टेक्नोलॉजी) और Matpiq (सॉफ्ट टच और मैट टेक्सचर) जैसे फैब्रिक इनोवेशन शामिल हैं। इसके अलावा TECHNOCOOL+, TechnoGuard (एंटी-माइक्रोबियल प्रोटेक्शन) और UPF 50+ सन प्रोटेक्शन जैसी तकनीकें भी दी गई हैं, जो परिधान को और टिकाऊ, आरामदायक और सुरक्षित बनाती हैं।
इस स्टोर के साथ टेक्नोस्पोर्ट अपने EBO-आधारित विस्तार की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा चुका है और साल 2025 के अंत तक 50 आउटलेट्स खोलने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
टेक्नोस्पोर्ट के बारे में
टेक्नोस्पोर्ट भारत का सबसे तेजी से बढ़ता परफॉर्मेंस वियर ब्रांड है, जो उच्च गुणवत्ता और किफायती एक्टिववियर बनाता है। साल 2007 में स्थापित इस कंपनी का अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तिरुपुर (तमिलनाडु) में है। टेक्सटाइल इनोवेशन और फिटनेस को सबके लिए सुलभ बनाने के जुनून के साथ टेक्नोस्पोर्ट लगातार आगे बढ़ रहा है। फिलहाल कंपनी के पास 17+ एक्सक्लूसिव आउटलेट्स हैं और तेजी से विभिन्न बाज़ारों में विस्तार कर रही है।