CG News : नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक शुरू; अधिकारियों के साथ मंथन कर रहे अमित शाह
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिसोर्ट में नक्सल प्रभावित सात राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर भी शामिल हैं। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आदि नेता और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं।
CG News : नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक शुरू; अधिकारियों के साथ मंथन कर रहे अमित शाह
ये सात राज्य बैठक में शामिल
बैठक में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।