RAIPUR BREAKING : टाटीबंध चर्च में तोड़फोड़, धर्मांतरण के आरोप पर बढ़ा विवाद

Raipur News : राज्य में धर्मांतरण का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न हिस्सों से लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच, राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में एक चर्च पर हमले की खबर सामने आई है।
CG Crime News : हाथ-पैर बांधकर रेप वीडियो भी बनाया, आरंग का युवक गिरफ्तार
चर्च पर तोड़फोड़, वाहनों को बनाया निशाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए चर्च में तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
[smartslider3 slider=”3″]
पुराना विवाद बना हिंसा का कारण?
स्थानीय ईसाई और हिंदू समुदाय के बीच पहले से ही कॉलोनी की जमीन, गार्डन और मंदिर को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच, धर्मांतरण के आरोपों के कारण हिंदू संगठनों ने टाटीबंध चर्च के बाहर हंगामा किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हालात को नियंत्रित करने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।





