BollywoodEntertainment

‘तारक मेहता शो’ के अय्यर की बीवी को देख भूल जाओगे बबिता जी की ब्यूटी, दिखती है एकदम चाँद का टुकड़ा देखे वायरल तस्वीरें

‘तारक मेहता शो’ के अय्यर की बीवी को देख भूल जाओगे बबिता जी की ब्यूटी, दिखती है एकदम चाँद का टुकड़ा देखे वायरल तस्वीरें। टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ना सिर्फ अपना अलग फैन बेस है बल्कि ये सफलता के तमाम कीर्तिमान गढ़ चुका है. कोई एक किरदार नहीं बल्कि हर किरदार का अपना अलग महत्व है और दर्शक भी सभी किरदारों को मन से पसंद करते हैं।




ऐसा ही एक किरदार है मिस्टर ‘अय्यर’ यानि कि तनुज महाशब्दे का. हाल ही में खबरें आई हैं कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. वो काफी लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब शादी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :-200MP का शानदार कैमरा क्वालिटी और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Oneplus को रंगीन तारे दिखाने आ गया Realme का धांसू स्मार्टफोन

शो में ‘अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे की वाइफ  

शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे नए साल की शुरुआत में शादी कर सकते हैं. वहीं खबरों की मानें तो तनुज की रियल लाइफ पत्नी उनकी रील लाइफ वाइफ यानि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं. हालांकि इससे पहले कई बार मुनमुन और तनुज के बीच रिश्तों को लेकर खबरें और अटकलें सामने आई हैं लेकिन इसपर दोनों ने ही कभी कुछ साफ नहीं कहा।

‘तारक मेहता शो’ के अय्यर की बीवी को देख भूल जाओगे बबिता जी की ब्यूटी, दिखती है एकदम चाँद का टुकड़ा देखे वायरल तस्वीरें

एक इंटरव्यू के दौरान जब मुनमुन से इसे लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वो बेहद प्रोफेशनल हैं और काम के बाद तो शायद ही हमनें कभी साथ वक्त बिताया हो. वहीं तनुज ने इसे लेकर एक शो में कहा था कि सिर्फ दूसरे लोग ही नहीं बल्कि मैं भी कई बार यकीन नहीं कर पाता कि इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल मैं निभा रहा हूं. बता दें कि शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :-आखिर आ ही गया माधुरी का ‘चोली के पीछे क्या है’ Song 2024 में धमाका मचाने, मिलेंगे देसी में विदेशी तड़के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *