ATM मशीन से अचानक निकलने लगे दोगुने पैसे, लूटने वालों का लग गया जमावड़ा

पहले के समय में बैंक से पैसा निकालने के लिए घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी ने लोगों की इस परेशानी का भी समाधान निकाल दिया. अब समय की बचत के साथ-साथ हर काम आसान हो चला है. देखा जाए तो हर काम अब ऑनलाइन हो ही जाता है, लेकिन पहले की तरह अब लोगों को लंबी लाइन के धक्के नहीं खाने पड़ते, जब भी कैश की जरूरत हो, तुरंत एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन क्या हो जब एटीएम ही जरूरत से दोगुने पैसे निकालने लगे, यकीनन ये किसी लॉटरी से कम नहीं होगा, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

मशीन की गड़बड़ी का लोगों ने उठाया फायदा 

दरअसल, ये मामला है लंदन का, जहां एकाएक एटीएम मशीन से अचानक डबल कैश निकलने लगा, जिसके बाद देखते ही देखते एटीएम के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @Ig1Ig3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘ईस्ट हैम हाई स्ट्रीट पर कैश मशीन खराब हो गई, जिसके बाद ग्राहकों दोगुना पैसा मिलने लगा.’ बताया जा रहा है कि, एटीएम मशीन में कोई टेक्निकल एरर था, जिसकी वजह से दोगुने पैसे निकलने लगे थे.

2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है वीडियो

एटीएम मशीन की खराबी की खबर लगते ही लोग बढ़चढ़कर डबल कैश का फायदा उठाने के लिए मौके पर पहुंच गए. इसी समय के यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उन लोगों की जमकर खिंचाई भी की. बताया जा रहा है कि, फिलहाल मशीन की गड़बड़ी को अब ठीक कर दिया गया है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जब बैंक उनसे दोगुना पैसा लेगा, तब पता चलेगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.’ महज 9 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button