Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh News : STF सभी जिलों में घुसपैठियों की करेगी पहचान, कार्रवाई के लिए आदेश जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को औपचारिक पत्र जारी किया गया है।

CG News : कॉन्स्टेबल ने जबरन हवालात में डाला 2 हजार नहीं देने पर, दुकानकार का आरोप

सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेषकर बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टास्क फोर्स का प्रमुख उद्देश्य राज्य में अवैध रूप से रह रहे अनधिकृत व्यक्तियों को चिन्हित करना और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें राज्य से बाहर करना है।

CG Crime News : चावल बेचकर पिता ने पिया शराब, विरोध करने पर बेटे की हत्या

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि हर जिले में संबंधित एजेंसियों के सहयोग से नियमित रूप से निगरानी अभियान चलाया जाए। बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निवास, कामकाज या अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने की संभावनाओं की भी गहन जांच की जाएगी।