CG Coal Scam: सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर अब 10 अप्रैल को होगी सुनवाई
रायपुर : कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। यह सुनवाई शनिवार को विशेष न्यायालय में होने की संभावना थी, लेकिन न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता के निधन की वजह से सभी मामलों में सुनवाई टल गई है। अब 10 अप्रैल को होगी।
सौम्या की ओर से पेश ज़मानत आवेदन याचिका पर ईडी की ओर से जवाब पेश किया जाएगा। इसके बाद दोनों पक्षों के तर्कों को कोर्ट सुनकर अपना फैसला सुनायेगी। सौम्या चौरसिया को दो दिसंबर 2022 को ईडी ने कोयला घोटाला केस में आरोपित बताकर गिरफ्तार किया था, तब से वे रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं।
CG Coal Scam: सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर अब 10 अप्रैल को होगी सुनवाई
कोल घोटाले के आरोपितों से घंटों पूछताछ
कोल लेवी घोटाला केस के आरोपितों से शनिवार को एसीबी की टीम ने सात घंटे पूछताछ की। सुबह 10.30 बजे एसीबी के अधिकारी जेल पहुंचे और शाम 5.30 बजे बाहर निकले।बताया जा रहा है कि टीम ने खनिज विभाग के निलंबित अधिकारियों के अलावा कुछ कारोबारियों से घोटाले की चेन के बारे में सिलसिलेवार जानकारी लेकर उनके बयान भी दर्ज किए है।