प्रदेश में छिपे बांग्लादेशी लोगों को ट्रेस कर रही छत्तीसगढ़ पुलिस
भिलाई : बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ घुसपैठिए राज्य से बाहर चले गए हैं। हालांकि सरकार ने उन्हें ट्रेस कर रही है। वहीं, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है।
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि संदिग्ध रूप से रह रहे लोगों का छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है। छत्तीसगढ़ से बाहर जाते हैं तो भी उन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दोबारा कोई संदिग्ध लोगों की एंट्री न हो पाए इसलिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि 2000 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। 2 हजार से ज्यादा संदिग्ध घुसपैठियों पर कार्रवाई हुई है।