AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

SIT करेगी पुलिस कांस्टेबल अनिल कुमार रत्नाकर Suicide केस की जांच, आरक्षक भर्ती में लगा था अनियमितता का आरोप

राजनांदगांव जिले के पुलिस आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर के सुसाइड मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन का ऐलान किया गया है. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन की घोषणा की है. टीम में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 4 पुलिस अधिकारी शामिल होंगे और 10 दिन के अंदर जांच सौंपेगी.

क्या है मामला? 

राजनांदगांव में हुए पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी में 14 लोगों को संदेह के दायरे में रखा गया था. इसमें से एक आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने वाले आरक्षक ने अपनी हथेली में सुसाइड नोट भी लिख रखा था. इस मामले में उसने आला अफसरों की संलिप्तता की बात लिखी थी, जिसके बाद आनन-फानन में 4 पुलिसकर्मी समेत 2 टेक्निकल टीम के लोगों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

SIT करेगी पुलिस कांस्टेबल अनिल कुमार रत्नाकर Suicide केस की जांच, आरक्षक भर्ती में लगा था अनियमितता का आरोप

6 लोगों की हुई गिरफ्तारी 

पुलिस भर्ती मामले में गड़बड़ी को लेकर 6 लोगों को जेल भेजा गया. गिरफ्तार लोगों में दो महिला पुलिसकर्मी, दो आरक्षक और दो टेक्निकल टीम के लोग शामिल हैं. बता दें कि राजनांदगांव जिले में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती में एक गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसमें बीते 16 दिसंबर को पुलिस ने लालबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस भर्ती घोटाला को लेकर पुलिस विभाग की कार्यशैली पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *