Chhattisgarhछत्तीसगढ

शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने राजधानी रायपुर में समाजसेवी गंगू सिंह सिदार को किया सम्मानित

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापाली के आश्रित ग्राम भेंड़ापाली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गंगू सिंह सिदार को शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने सम्मानित किया है। राजधानी रायपुर स्थित वृंदावन हाल में आयोजित 1 लोक कला साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह के आयोजन में उन्हें अकादमी द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संबद्ध धरोहर हमारे गौरव मासिक पत्रिका द्वारा आयोजित लोककला साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह के गरिमामय मंच में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा कमल चंद्र भंजदेव राजमहल बस्तर जगदलपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, विशिष्ट स्थिति श्रीमती शकुंतला ढिलेन्द्र सेन अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां, दिनेश खुंटे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां, श्रीमती सविता चंद्राकर समापति उद्योग एवं सहकारिता समिति जिला पंचायत रायपुर, पद्मश्री अनुप रंजन पांडेय, पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर व डॉ मन्नुलाल चेलक अध्यक्ष शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, वरिष्ठ पत्रकार योम प्रकाश लहरे व उदय मधुकर सक्ती सहित महानुभावों की मौजूदगी में प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्री सिदार ने शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए इस सम्मान को अपने लिए प्रेरणा बताया है।‌ विदित हो कि भेंड़ापाली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गंगू सिदार सेवानिवृत्त पश्चात मूल निवासी समाज के लोगों के उत्थान व समाजिक विकास भरे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं बात करें शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ की तो यह एक साहित्यिक संस्था है जो की लोक कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान करती है। शिक्षा साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य हर साल 1 सितंबर को राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन करती है। 1 सितंबर 2025 को आयोजित कार्यक्रम अकादमी का तीसरा कार्यक्रम था जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा‌ मध्य प्रदेश बिहार झारखंड गुजरात महाराष्ट्र से भी पहुंचे विशिष्ट जनों को उनके समाजोत्थान भरे कार्यों के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। इधर श्री सिदार के सम्मानित होने पर सरपंच संघ सक्ती अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिदार, अशरफ़ खान, गेंद सिंह, राजेश कुमार यादव, कली सिंह, श्रीमती हरबाई, नीलेश्वर सिंह, अन्नपूर्णा सिदार, राजदीप, तेज प्रकाश सहित मूलनिवासी समाज के लोगों ने बधाई दी है।