Shahrukh Khan की लाश ने उड़ाए होश IG आफिस के पास मिला शव, SP ने मौजूद घटना की दी सूचना पुलिसकर्मी जुटे मामले की जांच में मौके पर बरामद हुए ये…
Shahrukh Khan की लाश ने उड़ाए होश IG आफिस के पास मिला शव, SP ने मौजूद घटना की दी सूचना पुलिसकर्मी जुटे मामले की जांच में मौके पर बरामद हुए ये… शाहरुख खान की मिली लाश भिलाई 24 फरवरी 2024। IG कार्यालय के करीब एक युवक की लाश मिली है। आईजी दफ्तर के करीब लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा है।
युवक की पहचान शाहरुख खान के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर खुद एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस टीम को इस मामले में सूक्ष्मता से जांच के आदेश दिये हैं।
Shahrukh Khan की लाश ने उड़ाए होश IG आफिस के पास मिला शव, SP ने मौजूद घटना की दी सूचना पुलिसकर्मी जुटे मामले की जांच में मौके पर बरामद हुए ये…
Also read this:-Innova Ertiga का मार्केट डाउन करने आ रही 27kmpl बेस्ट माइलेज के साथ Maruti Eeco की 7-सीटर कार, Design और लुक मे दोनों का बाप
जानकारी के मुताबिक आईजी कार्यालय के सामने झाड़ियों में 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू की, तो मृतक की पहचान दुर्ग के ढीमरपारा निवासी शहरुख खान के रूप में हुई। एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मृतक की हत्या की गई है और उसका सिर के किसी पत्थर से कुचला है, जिससे उसकी मौत हुई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग ने इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। वही घटना स्थल पर स्वयं दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Also read this:-लंगूर के हाथ लगा अंगूर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह Couple Video, वीडियो देख लोगो को भी आ गई शर्म