Senior Citizen : बुजुर्गाें को ट्रेन में बिना मांगे मिलती है ये सीट, रेलवे ने दी अहम जानकारी

ट्रेन में यात्रियों को रेल मंत्रालय की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। सीनियर सिटीजंस के लिए रेलवे की ओर से खास तौर से ध्यान दिया जाता है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और ट्रेन से कहीं बाहर जा रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे अपने पैसेंजर को एक बेहतर ट्रैवल एक्सपीरिएंस देने के लिए कई सारे कदम उठाती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में कई अहम जानकारी दी है।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सीनियर सिटीजंस को ट्रेन में कंफर्म लोअर बर्थ की सुविधा मिल रही है। इसके लिए रेलवे में अलग से नियम है। 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्रियों को बिना लोअर बर्थ सेलेक्ट किए ही उन्हें लोअर बर्थ सीट मिल जाएगी।

गर्भवती महिलाओं को रेलवे का तोहफा

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटीजंस (senior citizens)में 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को स्लीपर कैटेगरी में 6 लोअर बर्थ रिजर्व रखी गई हैं। इसके साथ ही 3 एसी में हर कोच में चार से पांच लोअर बर्थ, 2 AC में हर कोच में तीन से चार लोअर बर्थ तय की गई हैं। इतना ही नहीं ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से भी सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजन और महिलाओं जिन्हें सिस्टम में अपर बर्थ दे दी गई है। ऐसी स्थिति में अगर ट्रेन में कोई लोअर बर्थ खाली हो, तो पहले उन्हें सीट देने का नियम बनाया गया है।

सीनियर सिटीजन को मिलती थी कितनी छूट?

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे की ओर से 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरूषों को किराए में 40 फीसदी छूट मिलती थी। सी तरह महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 फीसदी की छूट दी जाती थी। ये छूट मेल/एक्सप्रेस/ राजधानी/शताब्दी/दुरंतो समूह की ट्रेनों में सभी वर्गो के लिए दी जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *