AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

सेजेस भूकेल बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्तम

रिपोर्टर – सुकिशन कश्यप

बसना : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम, शास उमावि भूकेल का परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 में बहुत ही उत्तम रहा ,सेजेस प्राचार्य कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विगत 9 मई को छगमाशिम द्वारा जारी परिणाम में विद्यालय से 12 वीं में 94 प्रतिशत एवं 10 वी मे 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया।10 वीं में कुल 90 विद्यार्थियों मे 35 प्रथम श्रेणी ,33 द्वितीय श्रेणी, 15 पूरक और 7 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे,12 वीं मे कुल 51 बच्चों मे 39 प्रथम श्रेणी,9 द्वितीय श्रेणी 3 बच्चे पूरक रहे। कक्षा दसवीं में कु आस्था साहू 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय रितेश पटेल 83 प्रतिशत एवं तृतीय शिखारानी 79.3 प्रतिशत के साथ अव्वल रहे,12 वीं में 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कार्तिक पारेश्वर(कला संकाय) प्रथम 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्तकर प्रीति चौधरी (वाणिज्य संकाय) द्वितीय 82.6 अंक प्राप्त कर अंजू पटेल (वाणिज्य संकाय )तृतीय के साथ अव्वल रहे।

उत्कृष्ट परिणाम के लिए हिन्दी माध्मम के व्याख्यता एन पी नायक जी, डी के मरावी, पी देवांगन, एस के साहू, आर के पटेल ,आर डी भोई एस के देवांगन, एस डी बर्गे निशा पटेल ,रेखा ठाकुर ,भारती पटेल, आर डी पटेल ,केवती साहू, पी सी जैन,भगवती साहू, आशीष साहू शिक्षक आर आर पटेल, तरुण साव एवं अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याता मेघा पैंकरा, रिया पटेल, पंकजनी कर, पार्थवी सतपथी,नेहा गोलदार, शशिकांत वर्मा, अपूर्वा चंद्राकर सिद्धार्थ मिश्रा,रहबार खान अमित विशाल एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाओं का योगदान रहा जिसके लिए स्टाफ को प्राचार्य सी एस पटेल द्वारा बधाई एवं अगले सत्र के उत्कृष्ट परिणाम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *