एसईसीएल कुसमुंडा ने निकाली मददाता जागरूक बाइक रैली, बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल
कोरबा – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता बाईक रैली निकाल कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने की अपील की गई। एसईसीएल द्वारा “नागरिक की क्या पहचान, शत-प्रतिशत हो मतदान” स्लोगन लिखकर भी प्रचार प्रसार किया गया। कोरबा कलेक्टर द्वारा पत्र जारी कर कुसमुण्डा क्षेत्र में कार्यरत एवं विभाग से जुडे कर्मचारी एवं नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु कुसमुण्डा क्षेत्र के कॉलोनी / कॉलोनी से जुडे क्षेत्र में रैली, मुनादी एवं वॉल राइटिंग के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु, मतदान जागरूक्ता शपथ के साथ बाईक रैली निकाली गई। जिसमें एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव सिंह के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पाँचों श्रमीक संघ के प्रतिनिधिगण, सिस्टा, कौशिल, ओबीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं नागरिकों के साथ आज शुक्रवार को समय संध्या 04:00 बजे बाईक रैली विकास नगर स्थित शिव मंदीर चौक से प्रारंभ किया गया,यह रैली शिव मंदीर से एमडी कॉलोनी से होते हुए बीकन स्कूल, कला मंदीर,शॉपिंग काम्प्लेक्स, चर्च, इमली छापर, SBI बैंक, डी टाईप आवास,सी टाईप आवास,महाप्रबंधक कार्यालय,कबीर चौक, हनुमान मंदीर गेवरा बस्ती, आदर्श नगर बी टाईप आवास,बालाजी स्टोर होते हुए एम टाईप आवास, सामुदायिक भवन से इंदिरा स्टेडीयम कुसमुण्डा में पंहुच कर समापन हुआ।