AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrime

सक्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही , ऑन लाईन सट्टे के बड़े नेटवर्क का किया पर्दाफाश

जिला ब्युरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती पुलिस ने IPL सट्टे का गढ़ बन चुके सक्ती में पुलिस ने जबरजस्त कार्यवाही करते हुए मेन बुकी राहुल अग्रवाल सहित चार सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 लेपटॉप , 08 एंड्राइड मोबाईल फोन , कई नग सिमकार्ड सहित लाखो रुपये का हिसाब जप्त किया है।

घटना का विवरण इस प्रकार है की, पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा जी ने सकती में पदस्थापना के बाद से ही,जुआ सट्टे और नशे के नाम से बदनाम हो चुके नगर को अवैध धंधों और अपराधियों से मुक्त करने का बीड़ा उठा रखा है।अवैध सट्टे के कारोबार के विरुद्ध सतत सकती पुलिस asp सुश्री रमा पटेल और एसडीओपी सकती श्री मनीष कुंवर के नेतृत्व में अभियान चला रही है।अभी आईपीएल के मैचेज से चलते ,पुलिस की सख्ती की वजह से सटोरियों में अपना तरीका बदलकर, शहर के बाहर से सट्टे के अवैध कारोबार का संचालन करना शुरू कर दिया है।लेकिन सक्ति पुलिस ने आज एक बड़ी करवाई करते हुए, सट्टे के ऑनलाइन नेटवर्क को क्रैक करने में सफलता प्राप्त की है।

सक्ती SDOP मनीष कुंअर और TI विवेक शर्मा ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सक्ती में पिछले कई दिनों से शहर में IPL सट्टा संचालित होने की खबर मिल रही थी। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि नगरदा निवासी दुजराम अपने मोबाईल से ऑन लाईन दांव लगवा रहा है जो की ग्राम सोंठी आया हुआ है,इस पर पुलिस टीम के द्वारा दबिस देकर दुजे राम को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दुजराम ने बताया कि वह सोंठी निवासी विमल दास के अंडर काम करता है,जो सट्टे का गेम उससे लेकर खाईवाली करता है। फिर पुलिस की टीम ने सोंथी निवासी विमल दास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब विमल दास ने खुलासा किया की शिवम दास नाम का व्यक्ति, सट्टे का बड़ा रैकेट चला रहा है, जिससे वह जुड़ा हुआ अहि, और शिवम दास जो की सोंठि का रहने वाला है, वर्तमान में कोरबा में किराए का मकान लेकर रह रहा है, और वहीं से सट्टे का ऑनलाइन कारोबार चला रहा है। तब तत्काल पुलिस की टीम कोरबा रवाना की गई, जहां शिवम दास को शारदा विहार कोरबा के एक मकान में आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन सत्ता खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया की, वह सक्ती निवासी राहुल अग्रवाल के लिए बुकी का काम करता है, और उसी के दिए मोबाइल लैपटॉप पर मैच के दौरान पूरे मैच और सेशन अनुसार दांव लेता है, जिसका सभी हिसाब किताब राहुल अग्रवाल को उसके मोबाइल पर भेज देता है।इस पर शिवम दास की निशानदेही पर सकती के निवासी राहुल अग्रवाल को पकड़ा गया, जिसके पास से वो मोबाइल भी मिला, जिसमे शिवम दास हिसाब भेजता था।उक्त मोबाइल में बिना सिम के वाईफाई के माध्यम से व्हाट एप चलाया जा रहा था। इस तरह राहुल अग्रवाल को पकड़ने के बाद पुलिस को 2 लैपटॉप सहित 8 मोबाइल और हिसाब किताब के काफी पर्चे मिले,जिन्हे इस विवेचना के दौरान जप्त किया गया है।सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा जा रहा है, आरोपियों के अकाउंट डिटेल भी विवेचना दौरान पता करके ट्रांजीकाशन का पता लगाया जाएगा।जप्तशुदा मोबाइल और लैपटॉप को परीक्षण करकर इस संबंध में और जानकारी प्राप्त की जायेगी।

पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने बताया है की अवैध सट्टे के विरुद्ध कारवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक सकती में एक भी सटोरिया बचा हुआ है।उन्होंने अवैध कारोबारियों को चेतावनी दी है, की उन्हे किसी हालत में बक्शा नही जाएगा।

इस ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क को पकड़ने में थाना सक्ति के प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे, आरक्षक, श्याम गैबल, महासिंह सिदार, एकेश्वर चंद्रा, यादराम चंद्रा, प्रेम पटेल, गोपेश्वर, सेतराम पटेल,रूपा लहरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और लगातार 18 घंटे तक सकती से कोरबा के बीच काम करके इन सभी सटोरियों को उनके सट्टे खिलाने के संसाधनों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *