AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorbaNationalSECL NEWS

एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन की अनदेखी की वजह से आए दिन ग्रामीणों की जा रही जान – भूविस्थापित

एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन की अनदेखी की वजह से आए दिन ग्रामीणों की जा रही जानभूविस्थापित….. पहले देखें वीडियो…..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कनवेरी सर्वमंगला मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसों को लेकर भूविस्थापीत ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है,कुसमुंडा खदान में कोयला लदान के लिए आने और जाने वाले तेज रफ्तार ट्रेलर यहां लोगों के लिए काल का रूप लिए हुए है,प्रबंधन द्वारा सड़क हादसे रोकने किए जा रहे दावे खोखले निकल रहें है,पानी छिड़काव केवल कागजों में हो रहें हैं ,इन सब अनिमितायो को देखते हुए पूर्व की भांति ग्रामीणों ने नहर के दूसरी ओर से अपने दुपहिया वाहनों को चलाने मार्ग को व्यवस्थित करने की मांग की है,जिस पर कुसमुंडा प्रबंधन के प्रबुद्ध अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन देकर जल्द से जल्द काम शुरू करने की बात कही गई थी, परंतु ये सभी आश्वाशन मात्र केवल समय व्यतीत करने के लिए थे। यही कारण है की आज वर्तमान में कुसमुंडा प्रबंधन के पास एक इंच जमीन कोयला निकालने के लिए नही है,ठेका कामगारों को महीने भारी हाजरी लगा कर मात्र आधे दिन महीने का पेमेंट किया जा रहा है,जिस वजह से बीते कुछ दिनों से रोज कुसमुंडा खदान में काम बंद हड़ताल हो रहा है। बीते कुछ माह से जिस तरह से प्रबंधन की कार्यशैली उभर कर सामने आ रही है निश्चित रूप से यह ना तो मजदूर हितेषी है और ना ही जन हितैषी है। वित्तीय कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूर्ण कर अपनी पीठ थपथपाने वाली कुसमुंडा प्रबंधन के झोली में कितने छेद है,जल्द ही आपके सामने खुलासे होंगे।… ओम गवेल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *