SECL में महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल हुआ शुरू,बेटियों को भी मिलेगी नौकरी

बेटों के साथ साथ अब बेटियों को भी कोल इंडिया में नौकरी देने का रास्ता साफ हो गया है। कोयला कर्मियों के लिए हुए 11वें वेतन समझौता के क्रियान्वयन का आदेश कोल इंडिया ने जारी कर दिया है। कोयला कर्मियों के लिए 10 बिन्दुओं पर हुए समझौता को लागू कर दिया गया है। जिसमें आश्रितों के लाइव रोस्टर में बेटियों को भी शामिल करने का बिन्दु शामिल है। इसी के साथ अन्य अनुषंगी कंपनियों की तरह एसईसीएल में भी अब बेटियों के लिए नौकरी का रास्ता साफ हो गया है। कोल इंडिया ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है।

इस संबंध में एमपी एंड आईआर जीएम की ओर से अधिसूचना जारी कर एसईसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी को पत्र भेजा गया है। उसमें सामाजिक सुरक्षा, भारत भ्रमण, आवास भत्ता सहित 10 बिन्दुओं पर हुए समझौतों को लागू करने का निर्देश दिया गया है। समझौते के तहत आश्रितों के लाइव रोस्टर में अब बेटे के साथ बेटी को भी शामिल किया गया है। यानि कर्मी की मृत्यु हो जाने की स्थिति में बेटे के साथ बेटी भी 18 साल की उम्र पूरी होने पर नौकरी पाने की- हकदार हो सकेगी। अब तक सिर्फ बेटा इसका हकदार था। कर्मी की मृत्यु होने पर पत्नी के साथ बेटे को भी व्यस्क होने तक 50 प्रतिशत मुआवजा देने का निर्देश अधिसूचना में शामिल है। हालांकि वेतन समझौते में कर्मियों के मेडिकल अनफिट होने पर आश्रितों को नौकरी देने की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी नहीं होसकी है। इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। यूनियन नेताओं का कहना है कि क्रियान्वयन का आदेश जारी होने से कर्मियों की लंबित मांग पूरी हुई है।आश्रितों के लाइव रोस्टर में अब बेटी भी शामिल किया गया है। बकायदा अधिसूचना जारी कर कोल इंडिया ने अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी को पत्र भेजा है।

इन मुद्दों पर बनी है सहमति

11वें वेतन समझौता में कर्मियों के लिए कई मुद्दों पर सहमति बनी है। जिसमें सवैतनिक अवकाश की संख्या एक दिन अंबेडकर जयंती बढ़ाई गई है। चिकित्सा अवकाश की संख्या बढाकर 150 दिन किया गया है। पितृत्व अवकाश दो बच्चों तक प्रत्येक बार पांच-पांच दिन दिया जाएगा। शैक्षिक अवकाश कुछ चिन्हित टॉप पांच विश्वविद्यालय के लिए मिलेंगे। लाइव रोस्टर में अब पुत्री को भी 18 वर्ष तक रखा जाएगा। मां के न रहने पर पहले बच्चे के (लाइव रोस्टर 18 वर्ष तक होने तक) बेसिक का 50 प्रतिशत कैटेगेरी वन के बेसिक कंपनसेशन के रूप में आश्रित को हर माह राशि मिलेगी। अंडरग्राउंड एलाउंस 11.25 प्रतिशत स्पेशल एलाउंस पांच प्रतिशत मकान भत्ता 2.5 प्रतिशत भारत भ्रमण 12000 व घर आने जाने का 10 हजार रुपए दिया जाएगा। लाइव कवर 1 लाख 56 हजार रुपए सिक लीव 120 दिन से बढ़ाकर 150 दिन तक जमा कर सकते हैं। हर साल तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट का लाभ नर्सिंग भत्ता 500 रूपये आदि बिन्दु शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button