SECL कर्मी ने जहर पीकर दी जान, कुसमुंडा क्षेत्र में आत्महत्या की एक और घटना……

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा जहां बीते लगभग १ माह में ६ लोगों ने अलग-अलग तरीकों से आत्महत्या कर अपनी जान दे दी, वहीं बीते बुधवार की शाम कुसमुंडा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।
मृतक राहुल यादव..
मिली जानकारी के अनुसार SECL कुसमुंडा अंतर्गत आदर्श नगर डिस्पेंसरी में कार्यरत केटेगिरी वन कर्मचारी राहुल यादव ने अज्ञात कारणों से घास जलाने वाले जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, आनन फानन में उसे आदर्श नगर डिस्पेंशरी ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर अपोलो रिफर कर दिया गया,इसी दौरान बीते गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अविवाहित था, वह वर्ष ,२०२० में भटगांव से कुसमुंडा ट्रांसफर होकर आया था, उसके पिता की पूर्व में ही मौत हो चूंकि थी, परिवार में अब मृतक का भाई और मां केवल रह गई है। इस दुखद घटना में वे भी टूट चुके है । कुसमुंडा क्षेत्र में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे जो एक स्वस्थ समाज के लिए बेहद ही चिंता जनक है। मृतक ने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया है यह जांच का विषय है जो पुलिस कार्यवाही में ही खुलासा हो पाएगा। कुसमुंडा क्षेत्र में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे जो एक स्वस्थ समाज के लिए बेहद ही चिंता जनक है।