Chhattisgarhछत्तीसगढ

न्यायधानी बिलासपुर में सरपंच रामीन सोनवाने व समाजसेवी तोरेन्द्र मनहर हुए सम्मानित

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े सीपत की सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने व उनके समाजसेवी पति तोरेन्द्र सोनवाने का उनके समाजसेवी कार्यों के लिए टीजीबी मीडिया समूह ने राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार तोखन साहू, महापौर नगर निगम बिलासपुर श्रीमती पूजा विधानी, समाजसेवी व फिल्म निर्माता डॉ जेठू साहू, टीजीबी मीडिया के डायरेक्टर पुष्पा साहू, अमित कुमार मीडिया प्रभारी सहित सामाजिक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

इस सम्मान प्राप्त करने के पश्चात मीडिया से बातचीत में सरपंच रामदीन सोनवाने ने इसे अपने लिए प्रेरणा बताते हुए यह सम्मान बड़े सीपत की जनता सहित क्षेत्रवासियों को‌ समर्पित किया। समाज सेवी तोरेन्द्र सोनवाने ने कहा कि सम्मान हमें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा बताया और टीजीबी मीडिया का धन्यवाद किया।

गौरतलब हो कि सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने पूर्व में जनपद सदस्य भी रही है वहीं अब वर्तमान में बड़े सीपत की महिला सरपंच के रूप में जनसाधारण की सेवा कर रही है। वही उनके पति तोरेंद्र सोनवाने भी पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। दोनों ही जिले में अपने सेवाभावी कार्यों के लिए जाने व पहचाने जाते हैं।